दरभंगा, सितम्बर 23 -- केवटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत राज्यभर में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने सोमवार को गठुल्ली में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इसमें दर्जनों युवाओं व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। विधायक डॉ. झा ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. झा ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याणकारी भावों के कारण ही करोड़ों गरीबों को पक्की छत मिली है। करोड़ों लोग आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज करा रहे हैं। आयोजन में दिलखुश कुमार साह, राम प्रवेश, मनोज चौपाल, शंकर कुमार, सुबोध कामती, रंजीत यादव...