कौशाम्बी, मार्च 7 -- नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार फौजी ने गुरुवार को साथियों के साथ संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान करते हुए उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि इससे बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने लोगों को बताया कि रक्तदान करने से किसी की जिदंगी बच सकती है। सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। अगर कोई गम्भीर बीमारी से जूझ रहा हो और उसे रक्त की आश्यकता है तो उस समय हम लोगों के दान किए हुए रक्त से उसकी जान बचाई जा सकती है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के साथ रहने वाले दर्जन भर लोगों ने भी रक्तदान करते हुए लोगों से अपील किया कि सभी लोग रक्तदान करने में बढ-चढ कर हिस्सा लें। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव प्रताप मौर्य, विजय तिवारी, ज्ञानेंद्र तिवारी, गुड्डू, अमित चौरसिया, दीपक प...