बिजनौर, जुलाई 14 -- सिद्धबली बिहार कॉलोनी में गुरु नानक चैरिटेबल ब्लड बैंक का शुभारंभ के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया रहमानिया मदद ग्रुप की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से बड़ा पुण्य कोई नहीं हैं। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष शाकिर कुरैशी, नासिर कुरेशी, आकिब हुसैन, अविनाश कुमार, कपिल शर्मा, सूरज कुमार, मौहम्मद अरशद, मौहम्मद अफजाल, संजय अग्रवाल, अफजाल अंसारी, अमित वर्मा, बसंता सिंह, फैसल, फय्याज़, विक्की, आकाश सोनू, अय्यूब आदि ने रक्तदान कर महादान किया। इस मौके पर जुनैद अंसारी, फहीम अख्तर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...