आरा, नवम्बर 24 -- आरा, निज प्रतिनिधि। रेडक्रॉस सोसाइटी आरा में प्रेरणा फाउंडेशन के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अमरेंद्र कुमार मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रेरणा के साथियों की ओर से चलाया जा रहा यह अभियान सराहनीय अभियान है। इसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। रेडक्रॉस सोसाइटी की सचिव विभा कुमारी ने कहा कि रक्तदान में हर युवा को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। खून देने से बहुत सारी शारीरिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है। रक्तदान महादान नहीं है। फाउंडर भुवन पांडेय ने बताया कि यह कैंप हर महीने के अंतिम सप्ताह में प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा लगाया जाएगा। उद्देश्य यह है कि ब्लड के कारण किसी भी इंसान की जान न जाए। ब्लड डोनेशन कैंप का नेतृत्व दीपू मिश्रा ...