बोकारो, सितम्बर 9 -- करगली। सतर्कता जागरुकता अभियान के तहत सीसीएल ढोरी के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर कर किया। यहां केएम मेमोरियल अस्पताल चास के डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह व उनकी टीम ने रक्त संग्रह किया। जिसमें 3 डाक्टर सहित 15 अधिकारी व 40 सीआईएसएफ जवान कुल 103 ने रक्तदान किया। जीएम ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। कहा कि आज देश को जितनी ब्लड की जरूरत है उतनी उपलब्ध नहीं हो पा रही है, इसके लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है। सीआईएसएफ कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा युवा वर्ग को रक्तदान जैसे कार्यों में आगे आना चाहिए जिससे अन्य को भी प्रेरणा मिलेगी। सीएमओ संजय सिन्हा, पीओ राजीव सिंह, एसओपी कुमारी माला...