लखनऊ, जनवरी 15 -- रेडक्रॉस सोसाइटी लखनऊ की ओर से भूतनाथ बाजार स्थित मुथूट फाइनेंस कार्यालय में रक्तदान शिविर लगा, जिसमें 23 लोगों ने रक्तदान किया। रेडक्रॉस सोसाइटी की कार्यसमिति के सदस्य अरविंद पाठक ने रक्तदाताओं को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किए। सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया कि हर कोई स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से किसी प्रकार की बीमारी या कमजोरी नहीं होती है। शिविर में अनिल कुमार, रमेश बाबू, मानवेंद्र तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...