लखनऊ, नवम्बर 26 -- गोमतीनगर में ऑडिट सप्ताह के छठे दिन स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर कार्यशाला हुई। ऑडिट भवन में लोहिया संस्थान के ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुब्रत चन्द्रा ने कहा कि रक्तदान से सेहत को कोई नुकसान नहीं है। बल्कि रक्त की नई कोशिकाओं का निर्माण तेजी से होता है। जिससे दूसरे अंग की सेहत सलामत रहती है। बीमारियां पास नहीं फटकती हैं। इस मौके पर मेदान्ता हास्पिटल के डॉ. सोमिल वर्मा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. इमरान अहमद खान, यूरोलॉजिस्ट ने प्रोस्स्टे व किडनी के स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारियां साझा की गयी। इस मौके पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में 91 अधिकारी व कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई। शिव शंकर, वरिष्ठ उप महालेखाकार और 20 अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने रक्तदान...