समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के डस्पिेंसरी में शुक्रवार को स्वैचिछक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 40 रक्तवीरो ने रक्तदान किया। रक्तदान केन्द्र सदर अस्पताल, विवि डस्पिेंस्री, अनुमंडलीय अस्पताल एवं पीएचसी, पूसा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह का उदघाटन कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर की। बाद में उन्होंनें रक्तदान कर रहे लोगों को उनके सहयोग के लिए सराहना की। कुलपति ने कहा कि रक्तदान मानवता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करने वाला नेक और नस्विार्थ कार्य है। जरूरतमंदों के लिए एक बूंद खून भी जीवन रक्षक बन सकता है। चिकत्सिको ने कहा कि रक्तदान महाकल्याण का कार्य है। लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। डीएस ने बताया कि इस दौरान विवि के नवनामांकित छात्रो का उत्साह व जागर...