गया, सितम्बर 13 -- रक्तदान मानव समाज के लिए महादान है और हम सबको स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। विश्वविद्यालय स्तर पर हमारे एक छोटे प्रयास से किसी की जान बच सकती है जो काफी सराहनीय है। उक्त वक्तव्य कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह में कही। कुलपति ने विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से आयोजित शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले सीयूएसबी परिवार के सदस्यों की सराहना की। प्रो सिंह ने समय - समय पर स्वेछिक रक्तदान शिविर आयोजित करने का आह्वान किया। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि एनएसएस और प्रथमा बल्ड सेंटर, पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 150 यूनिट ब्लड दान किया गया। प्रथम ब्लड सेंटर पटना से आये हुए ...