गिरडीह, दिसम्बर 10 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। डीसी के निर्देश पर बेंगाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 10 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया। बीडीओ ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। सही समय पर दिया गया रक्त किसी की जान बचा सकता है। सभी स्वस्थ लोगों को नियमित रक्तदान करना चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस विषय पर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। इस मौके पर बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, प्रवीण राम, पंकज राम, नवीन राज टाइगर, दिलीप पंडित सहित कई अन्य लोगों ने भाग लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...