श्रीनगर, नवम्बर 4 -- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा बेस अस्पताल, श्रीकोट में आयोजित रक्तदान शिविर में मंगलवार को बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने मानवता का परिचय दिया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक देवेश जोशी ने कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है जो किसी के जीवन को बचा सकता है। कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सदैव समाज के कल्याण से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों में अग्रणी रहेगा।शिविर में 50से अधिक बैंक कर्मियों व आम नागरिकों ने रक्तदान किया। बेस अस्पताल, श्रीकोट की चिकित्सा टीम ने शिविर को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।मौके पर व्यापार मंडल श्रीकोट अध्यक्ष नरेश नौटियाल, रुचि राणा, मनीष सोनी, विशाल प्रधान, अभिनव थपलियाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...