शामली, अप्रैल 29 -- मंगलवार को जलालाबाद के कुरैशियान चौक पर अनीस कुरैशी की बैठक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ थाना भवन विधायक अशरफ अली खान के पुत्र और प्रतिनिधि शायन अली खान ने फीता काटकर किया गया। शिविर मे बडी संख्या में युवाओ व महिलाओं ने भाग लिया। जलालाबाद कुरेशियान चौक पर अनीस कुरैशी की बैठक में जनहित लोक कल्याण समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका शुभारम्भ करते हुए विधायक अशरफ अली खान के प्रतिनिधि और पुत्र शायन अली खान ने कहा कि युवाओ को सदा आगे आकर रक्तदान करना चाहिये जिससे जहां जरूरत मंद लोगो की मदद होती है वही शरीर स्वस्थ रहता है। शिविर मे मौजूद चिकित्सको ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करके सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। खून में आयरन की ज्यादा म...