शामली, मार्च 10 -- रविवार को शहर के धीमानपुरा स्थित विश्वकर्मा मंदिर मंे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने 70 यूनिट रक्तदान किया। रविवार को शहर के धीमानपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में समाज के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सदर विधायक प्रसन्न चौधरी व समाजसेवी विकास धीमान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में पहुंचे ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में लगभग 70 लोगों ने रक्तदान किया और रक्तदाताओं को समाज के लोगों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमलकांत धीमान, प्रवीण पांचाल, सोनू पांचाल, प्रदीप विश्वकर्मा, अजय जांगिड, महेश धीमान, राजेंद्र स्वामी, अमित विश्वकर्मा, विनीत पांचाल, सन्नी पांचाल, रवि संगल, दीपक संगल, सुंदर धीमान, राजेश जांगिड आदि...