सिमडेगा, दिसम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 54 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। संस्थान में पढ़नेवाले विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्थान के निदेशक बिपुल और निशांत कुमार ने इस पहल को समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम बताते हुए युवाओं को इसी तरह से अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करने की अपील की। ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है। शिविर के दौरान ब्लड बैंक की टीम द्वारा सभी दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण, पंजीकरण एवं रक्त संग्रह की प्रक्रिया सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न की गई। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...