रुद्रपुर, मई 22 -- सितारगंज। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में गुरुवार को आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह ने किया। रक्तदान के लिए नगर व ग्रामीण अंचल से लोगों ने बढ़चढ़ भाग लिया। कुल 50 यूनिट रक्त संचय किया गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुखेदव सिंह ने कहा कि रक्तदान से जीवनदान मिलता है। यह सबड़े बड़ा पुण्य का कार्य है। जो दूसरों को जीवन देता है। रक्तदान समिति अध्यक्ष संदीप बिष्ट ने बताया कि कैंप के माध्यम से रक्त संचय कर ब्लड बैंक को दिया जाता है। भारत विकास परिषद की ओर से भी रक्तदान में भागीदारी की गयी। यहां सुरेश अग्रवाल, महेश मित्तल, राजीव गुप्ता, सतीश उपाध्याय, नरेश ठाकुर,पवन अग्रवाल, सुखवीर सिंह बेदी, अविनाश वाल्मीकि, सत्येंद्र दिवाकर,श्याम सुंदर गोगना, सतीश शर्मा, नरेश कंसल, अमित गोयल, मुनीश्वर मंडल, सतनाम सिंह, द...