लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- गोला गोकर्णनाथ। लायंस क्लब गोला द्वारा मेडिकल कॉलेज लखनऊ के सहयोग से बुधवार को संजीवनी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जबकि चिकित्सकीय कारणों से 15 इच्छुक रक्तदाताओं को रक्तदान से विराम देने की सलाह दी गई। शिविर का शुभारंभ लखनऊ से पधारे लायन विनीत श्रीवास्तव ने स्वयं रक्तदान कर किया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष रिंकू शुक्ला, पूर्व नगर अध्यक्षा मीनाक्षी अग्रवाल, केशव अग्रवाल सहित क्लब के अनेक सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। लायंस क्लब गोला के पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया और समाजहित में ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...