देहरादून, दिसम्बर 1 -- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग की ओर से एसजीआरआर पीजी कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। एसजीआरआर पीजी कॉलेज के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में शिविर लगाया गया। इस दौरान भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून के चेयरमैन डॉ एमएस अंसारी ने रक्तदान का लाभ बताते हुए कहा कि नियमित रक्तदान करने से रक्तदाता को 90 प्रतिशत हृदय रोग तथा 85 प्रतिशत कैंसर होने की संभावना कम रहती है। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की कल्पना बिष्ट ,पुष्पा भला, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग के कॉर्डिनेटर अमित चंद्रा, डॉ सुप्रिया कौर, महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह, नोडल ऑफिसर डॉ आनंद सिंह राणा, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अनीता म...