देवघर, दिसम्बर 6 -- देवघर,प्रतिनिधि। एचडीएफसी बैंक देवघर में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा की संयुक्त पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 28 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन डीडीसी देवघर पियूष सिन्हा द्वारा किया गया। मौके पर क्लस्टर हेड आरबीबी हरीश जोशी, ब्रांच मैनेजर शैलेश मिश्रा, रेडक्रॉस देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पियूष जयसवाल, कार्यकारी सदस्य संजय मिश्रा,अभिषेक घोष (क्लस्टर हेड), नीति कुमार (ब्रांच ऑपरेशंस मैनेजर), विकास मिश्रा (ब्रांच मैनेजर), दीपक ठाकुर, आनंद वर्धन, प्रण मोहन, सुप्रिया कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। मौके पर डीडीसी ने कहा कि रक्तदान जीवन दान करने जैसा पवित्र कार्य है। इससे न केवल किसी की जान बचती है, बल्कि स...