देवघर, सितम्बर 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तत्वावधान में मंगलवार को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर द्वारा संस्थान परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 40 रक्तदाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज में सेवा एवं संवेदनशीलता का संदेश दिया। सर्वप्रथम रक्तदान शिविर का उद्घाटन फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर के प्राचार्य डॉ.नृपेंद्र सिंह लिंगवाल, व्याख्याता डॉ.श्वेता लिंगवाल, रेडक्रॉस देवघर के चेयरमैन जीतेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, सह कोषाध्यक्ष सुधांशु शेखर बरनवाल, महिला प्रतिनिधि ममता किरण, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, सुरेशानंद झा, विजय प्रताप सनातन, नरेंद्र झा, महेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित क...