गिरडीह, जुलाई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। लंगटा बाबा स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अभिषेक कुमार के जन्मदिन पर रविवार को फैक्ट्री परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का उदघाटन फैक्ट्री के डायरेक्टर अभिषेक कुमार रक्तदान करके किया। इसके बाद फैक्ट्री के लगभग 100 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर के माध्यम से कंपनी ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने की एक पहल की। मौके पर अभिषेक कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। दान की गई रक्त की दो बूंद किसी की जीवन बचा सकती है। कहा कि हर कोई को वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करनेवाला व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है। कहा कि आज के समय में हमारे श...