फतेहपुर, सितम्बर 24 -- फतेहपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में आयोजित रक्तदान शिविर में 10 लोगों ने रक्तदान किया। ईओ ने कहा गया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है इसे दूसरे को जीवनदान मिलता है। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र पांडे तथा समाजसेवी मोना ओमर ने फीता काटकर किया. जिसमें 10 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी चंद्र प्रकाश पांडे ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है इसे दूसरे को जीवनदान मिलता है। डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन अलग-अलग कसबो और क्षेत्र में किया जाता है जिसमें लोक रक्तदान करते है। इस मौके पर समाजसेवी मोना ओमर विश्वास गुप्ता विमलेश रिंकू तिवारी शमीम अंसारी अनूप अग्रवाल प्रश...