देहरादून, दिसम्बर 31 -- देहरादून। बालाजी फाऊंडेशन देहरादून की ओर से आयोजित एक दिवसीय निशुल्क रक्तदान शिविर में 86 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। बुधवार को बालाजी मंदिर झाझरा में आयोजित रक्तदान शिविर में फाऊंडेशन के संस्थापक डॉक्टर नरेश प्रसाद भट्ट ने कहा कि इतनी कड़ाके की सर्दी के बाद भी लोग यहां पर रक्तदान करने पहुंचे हैं। इसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. कमलेश खंडूरी, अखिलेश खंडूरी, आचार्य अशोक ज़खमोला, आचार्य अमित जखमोला, फाउंडेशन के उपाध्यक्ष कविता उनियाल, सचिव आशा गैरोला और कोषाध्यक्ष पुष्पा गैरोला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...