हजारीबाग, फरवरी 16 -- हजारीबाग। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आगामी तीन मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। इस शिविर के माध्यम से 200 से भी अधिक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों, जिन्हें हर 45 दिनों में रक्त की आवश्यकता होती है उनके लिए जीवनदायी रक्त एकत्रित किया जाएगा। यह रक्तदान शिविर लक्ष्मी सिनेमा हॉल के सभागार में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। रक्त संग्रहण का कार्य शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से किया जाएगा। संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की रक्तदान एक महादान है और यह हमारा नैतिक दायित्व है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...