दुमका, नवम्बर 25 -- दुमका, प्रतिनिधि । स्थानीय होप हॉस्पिटल में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 14 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्विक व्यास, आईएफएस, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर, दुमका उपस्थित थे। शिविर का आयोजन डॉ अंकिता सिंह और डॉ अभिषेक कुमार, निदेशक, होप हॉस्पिटल, दुमका के मार्गदर्शन में किया गया था। मुख्य अतिथि सत्विक व्यास ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जो हमारे समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाता है। हमें सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि हम एक बेहतर और सहायक समाज का निर्माण कर सकें। रक्तदान से न केवल किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, बल्कि यह हमारे शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है। रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं और हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है। हम सभी...