रुडकी, नवम्बर 25 -- बिशंभर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन जीवन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के संयुक्त प्रयास से किया गया। जिसका शुभारंभ संस्थान के सचिव चंद्र भूषण ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल एक पुण्य कार्य है, बल्कि यह किसी जरुरतमंद व्यक्ति के लिए जीवन का नया अवसर देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण ने कहा कि इस वर्ष हमारे महाविद्यालय की प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष रेखा रानी शर्मा की याद में एवं गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...