कौशाम्बी, जून 11 -- विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला अस्पताल मंझनपुर परिसर स्थित रक्त बैंक में 14 एवं जनपद न्यायालय परिसर मंझनपुर में 18 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने देते हुए समस्त जनपदवासियों से यह अग्रह किया है कि 14 को जिला अस्पताल व 18 जून को न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनहित को दृष्टिगत रखते हुए इच्छुक व्यक्ति रक्तदान करें। इससे चिकित्सालयों में भर्ती गर्भवती महिलाओं, लावारिस मरीजों, कैदी एवं दुर्घटना से पीड़ित मरीजों को रक्त की अनुपलब्धता से होने वाली कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रक्तदान करना देश की आवश्यकता को पूरा करने के अलावा समाज और मानव जाति के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा है। आपके रक्तदान से कई लोगों की जान...