दुमका, दिसम्बर 7 -- दुमका, प्रतिनिधि। एसपी कॉलेज में रेड क्रॉस सोसाइटी ,समर्पण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया और इस निस्वार्थ सेवा में अपना योगदान दिया। रक्त शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और जरूरतमंदों की मदद करना था। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र और सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी और संपर्क के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...