सराईकेला, मार्च 16 -- सरायकेला: राजनगर के तुमूग में युवा मिलन समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आमोदिनी महतो ने रक्तदान का आह्वान किया और लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और हर एक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इस शिविर में युवा मिलन समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर युवा मिलन समिति के संरक्षक शशि भूषण महतो, विश्वजीत महतो, सपन महतो, प्रवीण महतो, दिनेश पात्र, पवन महतो, शश्ति पद महतो, राहुल महतो, शंकर महतो, योगेन्द्र महतो, दिनेश महतो, बदल महतो, दिवाकर महतो, स्वपन महतो, भूतनाथ महतो, नेहा महतो, रीता महतो, शेफाली महतो, समेत कई लोग मौजूद रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में युवा मिलन समिति के सदस्यों और स्थानीय लो...