आजमगढ़, नवम्बर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में रविवार को अपराजिता संस्था की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 151 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। संस्था ने थैलीसिमिया से पीड़ित पांच बच्चों को गोंद लिया। जिलाधिकारी ने रविंद्र कुमार ने थैलीसिमीया से पीड़ित उपस्थित बच्चों को उपहार दिए। ब्लड बैंक का खून स्टोर 700 यूनिट के पार पहुंच गया। मौसम के बदलाव के समय एनीमिया के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण, ब्लड बैंक में रक्त की आवश्यकता बढ़ गयी है। अस्पताल में निगेटिव ग्रुप के खून की कमी थी। जिलाधिकारी ने रक्तदान शिविर का फीता काट कर रक्तदान शिविर की शुरूआत की। मंडलीय अस्पताल के डीएनबी के छात्र डॉक्टरों ने भी रक्तदान किया। सुबह से शुरू हुआ रक्तदान करने का सिलसिला शाम तक चलता रहा। इस दौरान अपराजिता संस्था अध्यक्ष अनिल राय, सचिव प्रज्ञ...