दरभंगा, जून 17 -- दरभंगा। लनामिवि के एनएसएस कोषांग व बीएड (रेगुलर) की एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में विवि परिसर स्थित पीएनबी शाखा के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें मारवाड़ी कॉलेज के स्वयंसेवकों ने भी रक्तदान किया। प्रधानाचार्य डॉ. बिनोद बैठा ने कहा कि रक्तदान रोगियों के लिए अमृत समान है। एक आदमी के रक्तदान करने से कई रोगियों की जान बचाई जा सकती है। सेमेस्टर थ्री के एनएसएस स्वयंसेवक दिव्यांश श्री ने रक्तदान कर युवाओं से रक्तदान करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...