पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय ज़िला इकाई पूर्णिया के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जी.एम.सी.एच पूर्णिया अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया गया। मौजूद पूर्णिया ज़िला इकाई अध्यक्ष आशीष प्रकाश ने कहा कि सेवा भाव को लेकर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय ज़िला इकाई पूर्णिया कार्यालय शुभारम्भ के उपलक्ष में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। रक्तदान कर अस्पताल को सुपूर्द किया जिससे जरूरतमंद के लिए जीवन रक्षक बनने में हमारा रक्त काम आ सके और आगे भी ज़रूरत मंद के सेवा में हमारी टीम सदैव तत्पर रहेगी। पूर्णिया ज़िला इकाई टीम कॉर्डिनेटर सह जिलाध्यक्ष (यूथ सेल) अंकित कश्यप ने कहा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के टीम बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार रक्तदान कैंप करती आ रही हैं और आगे भी करते रहेंगे। रक्तदान शिविर में जिलाध्...