विकासनगर, जून 14 -- जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन (आईबीएफ) उत्तराखण्ड के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर का उद्देश्य रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करना था। शिविर में कुल 62 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का उद्घाटन निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, आईवीएफ के महामंत्री दीपक सिंघल, पंकज बिजल्वाण, संस्थान के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है जो मानवता की सेवा की सच्ची मिसाल है। युवाओं में यदि यह भावना आ जाए कि उनका यह छोटा सा योगदान किसी की जिंदगी बचा सकता है तो यह समाज के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। सीएमओ डॉ. शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक दान नहीं बल्कि जीवनदान ...