बिजनौर, अक्टूबर 13 -- भुड्डी मंडावली में संजीवनी सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 40 लोगों ने स्वेव्छा से रक्तदान किया। रविवार को मंडावली के भुड्डी स्थिति शेष पाल राठी के कार्यालय पर संजीवनी सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से रक्तदान सेवा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40 लोगों ने स्वेव्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम के आयोजक मनोज त्यागी ने कहा कि रक्तदान महादान इसलिये है क्योंकि रक्तदान से किसी को जीवनदान मिलता है। इससे न केवल ज़िंदगियाँ बचती हैं बल्कि समाज में मानवता और सहयोग की भावना भी प्रबल होती है। राजीव त्यागी, शेषपाल राठी, सुमित त्यागी, विचित्र देशवाल, दीपक देशवाल, हनी जटराणा, मो असलम और आशीष त्यागी का विशेष योगदान रहा। रक्तदान सेवा चैरिटेबल बल्ड सें...