औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा की जीवन रक्षा मुहिम के तहत गोरडीहा पंचायत के बाबू अमौना निवासी आनंद प्रकाश ने ओबरा बाजार निवासी जितेंद्र शर्मा की पुत्री पिंकी शर्मा के लिए रक्तदान कर जीवन रक्षा में योगदान दिया। यह जानकारी वार्ड पार्षद चिंटू मिश्रा ने दी। डॉ. प्रकाश चंद्रा के अनुरोध पर आनंद प्रकाश ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। मौके पर दीपक राज, पप्पू कुमार, रवि रंजन, सुधीर कुमार, मेराज, रोहित कुमार उपस्थित थे। डॉ. चंद्रा ने कहा कि आनंद प्रकाश जैसे रक्तदाता समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...