विकासनगर, जून 14 -- विश्व रक्तदान दिवस पर छावनी परिषद चकराता के तत्वावधान में संत निरंकारी मंडल और महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून द्वारा चकराता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 77 लोगों ने रक्तदान किया। चकराता शहीद चौक पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल ने करते हुए कहा कि रक्तदान वर्तमान समय की आवश्यकता है। कहा है कि मनुष्य के रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए यदि किसी रोगी को रक्त की आवश्यकता है तो स्वस्थ मनुष्य का रक्त ही उसे चढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जन समुदाय के हित के लिए छावनी परिषद द्वारा समय-समय पर रचनात्मक कार्य किए जाते रहे हैं। इसी के तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों, महिलाओं, सेना के जवानों व कैंट के स्टाफ ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। श...