रिषिकेष, जून 14 -- विश्व रक्तदान दिवस पर शनिवार को पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के रक्तवीरों को सम्मानित किया। उन्होंने रक्तवीरों को समाज का सच्चा समाजसेवी बताया। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में रक्तदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सौ बार रक्तदान कर चुके रक्तवीर सुशील छाबड़ा, 81 बार रक्तदान कर चुके विशाल संगर और 75 बार रक्तदान कर चुके अधिक्ता अमित वत्स को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह दिन मानवता का सबसे बड़ा दिन है। यह दिन उन सभी रक्तदाताओं के सम्मान में समर्पित होता है, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करते हैं। कहा कि रक्त हमारे शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह जीवित रहने, अंगों को ऑक्सीजन पहुंचाने और संक्रमण से लड़ने का काम करता...