देवघर, जून 15 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में अंचल अधिकारी संजय शुक्ला ने सरकारी कर्मियों को शपथ दिलाई। मौके पर सीओ ने कहा कि हम स्वेच्छा से रक्तदान करें, ताकि किसी अमूल्य जीवन को बचाया जा सके। सीओ ने कहा कि रक्तदान न केवल एक मानव सेवा है बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रभारी सीआई संदीप कश्चप, राजस्व कर्मचारी फ्रांसिस किस्कू, आशीन अंसारी जेई चंद्रशेखर समेत सभी प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...