लखनऊ, नवम्बर 23 -- रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से ब्लड बैंक का भूमि पूजन ब्लड बैंक में होगी अत्याधुनिक सुविधाएं लखनऊ, संवाददाता। कैसरबाग सीएचसी के बगल में रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से ब्लड बैंक का भूमि पूजन हुआ। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने को सबको आगे आना चाहिए। रक्तदान का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हर स्वस्थ व्यक्ति डॉक्टर की सलाह पर रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी या बीमारी का खतरा नहीं होता है। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उप्र. की राज्य शाखा की ओर से प्रदेश में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ब्लड बैंक का निर्माण शुरू किया जा रहा है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से बनाए जा रहे ब्लड बैंक में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। साथ ही लोगों को नि:शुल्क सेवा मिल सके...