रिषिकेष, अप्रैल 17 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में बुधवार को आयोजित शिविर में 95 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राष्ट्रीय कैडेट कोर, नमामि गंगे प्रकोष्ठ, रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के सयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I कैंप में 95 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इससे पहले रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रो. एनके जोशी, निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने किया। कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कहा कि रक्तदान करने से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दि...