रिषिकेष, सितम्बर 18 -- एसएम शक्ति फाउंडेशन ने लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सहयोग से गुरुवार को रेलवे मार्ग पर स्व. शिव मोहन मिश्र की स्मृति में रक्तदान कैंप लगाया, जिसमें 87 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कैंप में 107 व्यक्तियों ने पंजीकरण करवाया। जिसमें 20 लोग रक्तदान नहीं कर पाए l रेलवे मार्ग में आयोजित कैंप में संस्था की संस्थापक सीमा मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय शिवमोहन मिश्र समाज में सदा सेवा के लिए तत्पर रहते थे। उन्हीं की स्मृति में यह कैंप लगाया गया है। बताया कि संस्था महिलाओ को समर्पित विभिन्न कार्य करती रहती है lसंस्था के ही ललित मोहन मिश्र ने बताया कि उनके बड़े भाई स्व शिवमोहन मिश्र एक जागरूक रक्तदाता थे। समाज को रक्तदान के लिए सदा प्रेरित करते रहे। बताया कि अपनी मृत्यु से 20 दिन पूर्व भी उन्होंने रक्तदान किया था। मौके पर सीमा कोठारी,...