अंबेडकर नगर, जनवरी 29 -- अम्बेडकरनगर। सामाजिक संस्था अल इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी नौ फरवरी को जिला अस्पताल में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को सफल बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। रक्तदान के लिए अब तक 42 रक्तदानियों ने पंजीकरण करा लिया है। इसमें युवाओं के साथ साथ धर्मगुरू भी शामिल हैं। संस्था चेयरमैन ख्वाजा शफाअत हुसैन ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिवस के मौके पर नौ फरवरी को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार मौर्य, जबकि विशिष्ट अतिथि सीएमएस डॉ ओमप्रकाश होंगे। शिविर को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आयोजन समिति से जुड़े रेहान जैदी ने बताया कि कुल 72 लोगों के रक्तदान करने का लक्ष्य है। अब तक 42 लोग इसके लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें बड़...