दरभंगा, जून 15 -- दरभंगा। रक्तदान के लिए लोगों को तत्पर रहना चाहिए। मानव सेवा का सबसे बेहतरीन जरिया रक्तदान है। फिर भी ब्लड की कालाबाजारी हो रही है। इसे रोकने के लिए रक्तदाताओं को सर्तक रहना चाहिए। ये बातें विश्व रक्तदाता दिवस पर छत्रपति शिवाजी मानव उद्धार संगठन के दीपक कुमार यादव ने 31वीं बार रक्तदान करते हुए कही। उन्होंने बताया कि लोगों को रक्तदान हमेशा सरकारी ब्लड सेंटर या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यवस्थित ब्लड सेंटरों में ही करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को सही तरीके से लाभ मिलेगा। मौके पर दिव्यांग रक्तदाता बैद्यनाथ कुमार, शिव कुमार साह, राजीव कुमार मधुकर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...