लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में लगे रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि रिटायर आईजी आरके चतुर्वेदी ने कहा कि समय से रक्त न मिल पाने से बहुत लोगों की जान चली जाती है। मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इंसान की फ्रिक करना और उसके सुख दुख में काम आना बहुत पुण्य का काम है। हर किसी को रक्तदान करने करने के लिए आगे आना चाहिए। ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की ओर से बलरामपुर अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए रक्तदान शिविर लगा। यहां पर नदवा तुल उलेमा मदरसा के 50 से अधिक छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर सै. अब्दुल अली हसनी नदवी ने कहा कि छात्रों ने रक्तदान करके मानवता की मिसाल कायम की है। शिविर में संस्था के कोऑर्डिनेटर शफीक चौधरी, बलरामपुर की निदेशक डॉ. कविता आर्या, पूर्व निदेशक डॉ. राजीव, ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. विनोद ...