घाटशिला, नवम्बर 20 -- चाकुलिया। चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रक्तदान जरूरी है। रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदान करने के लिए लोगों से अपील की। इस मौके पर प्रखंड के प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय, जिला से आए डीआरसीएचओ डॉ रंजीत कुमार पांडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजीत कुमार मुर्मू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता गौतम कुमार दास, गोपन परिहारी, रशिद खान समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर में 33 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...