आगरा, मई 18 -- राजा की मंडी स्थित अग्रवाल पंचायती धर्मशाला पर श्री श्याम आस्था परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ संस्थापक राहुल बंसल, संरक्षक वीरेंद्र मेढ़तवाल और वंदना मेढ़तवाल ने खाटू श्याम बाबा के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर किया। अध्यक्ष दिव्य मेढ़तवाल (शुभम) ने बताया कि यह शिविर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में आयोजित किया गया। पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। शिविर में 56 लोगों ने रक्तदान कर देश सेवा में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय बंसल, नीतीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल, अमित सिंघल, आयुष जैन, सतीश बंसल, अंकित अग्रवाल, जगदीश बंसल, संजीव गोस्वामी, राजीव तिवारी, विपिन मित्तल, रोहित गर्ग, सुमित मित्तल, हिमांशु अग्...