पलामू, दिसम्बर 30 -- मेदिनीनगर। सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार सिंह ने मंगलवार को 32 वां रक्तदान कर एक महिला की जान बचाई। हमीदगंज निवासी पुनीता देवी अचानक मंगलवार को बीमार हो गई। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उनके शरीर में मात्र चार ग्राम खून है। खून की कमी की जानकारी मिलने पर विनय कुमार सिंह ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर में उच्च रक्तचाप सहित अन्य स्थितियां बेहतर रहती है । रक्तदान स्वास्थ्य दृष्टिकोण से सही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...