बांदा, नवम्बर 16 -- बांदा। संवाददाता पुलिस लाइन में रविवार को एक संस्था के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 16 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान कर मिसाल पेश की और महादानी बने। एएसपी ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ➡️अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद रक्तदान का सिलसिला शुरू हुआ। 16 पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय दिया। एएसपी शिवराज ने कहा कि रक्त देकर किसी जरूरतमंद की जान बचाना सबसे बड़ा मानवीय कार्य है। समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारीडॉ.अंकित सिंह, डॉ.रचना यादव, प्रतिसार निरीक्षक बेलास यादव सहित पुलिसकर्मी व ब्लड बैंक की टीम आदि मौजूद ...