बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- शुक्रवार को नगर के सीएचसी में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तुषार गुप्ता के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया। डा. पीके मिश्रा ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु व कुशल स्वास्थ्य की कामना करते हुए रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा अपने किसी विशेष दिन पर रक्तदान अवश्य करे। जिला चिकित्सालय से आई चिकित्सकों की टीम ने 12 लोगों का सुरक्षित तरीके से रक्तदान संपन्न कराया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मुनेश शर्मा, अभय गर्ग, बुंदू सैफी, सौरभ गौड़, अंशुल अग्रवाल, गौरव गौड़, मोहम्मद कैफ, लोकेंद्र चौधरी, दिनेश कुशवाह, पराग गर्ग का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...