जामताड़ा, फरवरी 3 -- रक्तदान कर नसीम ने बचाई महिला की जान जामताड़ा। प्रतिनिधि प्रसव के दौरान रक्त की कमी से जूझती हुई एक महिला का आपात स्थिति में रक्तदान कर नसीम अंसारी ने जान बचाई। वही नसीम ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार चेंगाईडीह सोनाहीर के नसीम अंसारी ने धनबाद के एक नर्सिंग होम में भर्ती महिला को आपात स्थिति में रक्तदान कर उसकी जान बचाई। जामताड़ा की एक महिला ने धनबाद के नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन प्रसव के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और चिकित्सकों ने तुरंत रक्त चढ़ाने की आवश्यकता बताई। परिवार के लोग खून का इंतजाम करने के लिए परेशान हो रहे थे। तभी नसीम अंसारी को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने बिना समय गंवाए जामताड़ा से धनबाद पहुंचकर रक्तदान किया। फोटो जामताड़ा 04 : आपातकालीन स्थिति में रक्तदान करते नसीम...