लखनऊ, जनवरी 9 -- लखनऊ, संवाददाता। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। स्वैच्छिक रक्तदान के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। विशेष तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों को आम जनता के बीच फैली हुई मिथ को तोड़ना जरूरी है। यह बात सिविल अस्पताल में फार्मेसिस्ट फेडरेशन के स्थापना दिवस पर हुए आयोजन में अस्पताल की निदेशक डॉ. कजली गुप्ता ने कही। सीएमएस डॉ. देवेश चंद्र पांडेय और एमएस डॉ. एसआर सिंह ने कहा कि रक्तदान बहुत पुनीत कार्य है। इससे एक व्यक्ति तीन लोगों की जान बचा सकता है। फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस पर यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के सदस्यों ने सिविल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया। फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने स्थापना दिवस पर पूरे देश में फार्मेसी स्टूडेंट नेटवर्क (पीएसएन) बनाए जाने की घोषणा भी की, जिसमें उत्तर प्रदेश के फार्मेसी छात्रों का नेटवर्क डेवल...